नवादा में बनेंगे पांच कालिकारण सड़क, मुखिया भरत यादव के पहल पर होगा विकास

0
43

कुंदा(चतरा)। कुंदा प्रखंड के नवादा मुखिया भरत यादव के पहल पर पंचायत में कालिकारण सड़कों का जाल बिछेगा। ग्रामीण विकास विभाग ने सड़क निर्माण के लिए सर्वे का काम पूरा कर लिया है। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत गांवों में सड़क निर्माण कार्य नवादा से दारी होते सजनी गांव तक 5 किलोमीटर, सिंदरी खुटवाली से उलवार होते पचम्बा तक 4 किलोमीटर, सिंदरी बाचकुम से हारूल तक 5 किलोमीटर, कोडहास से लालीमाटी तक 3 किलोमीटर, बनियाडीह से आनीयोंरी लोटा तक 1 किलोमीटर एवं डाडु से आदिवासी टोला तक 1 किलोमीटर तक होगा। उक्त सभी सड़कों का सर्वेक्षण संबंधित विभाग द्वारा कर ली गई है। मुखिया ने संबंधित विभाग के जेई के साथ उक्त सभी सड़कों का सर्वेक्षण अपनी उपस्थिति में कराई है। वही मुखिया बताया कि जल्द ही उक्त सभी सड़कों का निर्माण शुरू किया जायेगा, जिससे पंचायतवासियों को आवागमन में जर्जर सड़कों से छुटकारा मिलेगा। उक्त सभी सड़कों के निर्माण कार्य पूरा होने के साथ पंचायत के विकास में नया अध्याय लिखा जा सकेगा।