
टंडवा (चतरा)। टंडवा अंचल क्षेत्र में अवैध तरीके से भूमि जमाबंदी कराने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। कसियाडीह के दर्जनों ग्रामीणों ने उपायुक्त समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को आवेदन सौंपकर त्वरित संज्ञान लेने का आग्रह किया है। आवेदन में गैर- मजरुआ भूमि के खाता संख्या 50, प्लौट संख्या 247 रकबा 36 डिसमिल भूमि का अवैध जमाबंदी महादेव महतो पिता खुशी महतो द्वारा कराये जाने का सनसनीखेज आरोप लगाते हुवे समुचित जांच व कार्रवाई की मांग की गई है। विदित हो कि अंचल क्षेत्र में फर्जी तरीके से अवैध जमाबंदी कराये जाने के कई मामले सामने आने लगे हैं। ज्ञात हो कि फर्जीवाड़े में संलिप्त आधा दर्जन राजस्वकर्मियों पर विभागीय कार्रवाई हुई थी, बावजूद ऐसे मामलों पर पूर्ण विराम नहीं लग पा रहा है। ऐसे में सवाल उठता है वैसे गरीब-गुरबों की जमीनों का क्या होगा जिनकी सरकारी बाबुओं या न्यायालय की दहलीज तक पहुंच नहीं है। जबकि माफियाओं ने उनकी जमीन अपने नाम करा लिये हैं। दिये गये आवेदन में मनोज, सुनील, हुसानी, बेनी, रंजीत, अशेश्वर, उमेश, दिनेश, कामेश्वर समेत अन्य के हस्ताक्षर मौजूद है।