
मयूरहंड (चतरा)। मयूरहंड प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय दिग्ही में मंगलवार को जीपीडीपी (ग्राम पंचायत विकास योजना) के तहत बालसभा का आयोजन किया गया। जिसमें मुखिया अशोक कुमार भुईया, पंचायत सचिव एवं विद्यालय के शिक्षक व छात्र शामिल हुए। बालसभा के माध्यम से पंचायत सचिव विश्वजीत कुमार ने बच्चों को व्यवहारिक ज्ञान की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। वहीं बच्चों ने विद्यालय में पानी की समस्या से मुखिया व सम्बन्धित पदाधिकारी को अवगत कराने के साथ विद्यालय में पुस्तकालय की स्थापना कराने व खेल सामग्री की मांग की। ताकि बच्चे पाठ्यक्रम के अलावा अन्य क्षेत्रों में ज्ञान अर्जित कर सकें। मुखिया ने बच्चों की मांग को जल्द से जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर बच्चों के बीच खोखो, कबड्डी, पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। मौके पर रोजगार सेवक अर्जुन राम, प्रधानाध्यापक कौशल किशोर, शिक्षक रामस्वरूप चन्द्रवंशी, पवन ठाकुर, प्रीति कुमारी, रमाकांत पांडेय आदि उपस्थित थे।