विधिक रुप से लोगों को किया गया जागरुक

0
37

सिमरिया (चतरा)। जिला विधिक सेवा प्राधिकार चतरा के सचिव तारकेश्वर दास के निर्देशानुसार मंगलवार को कानूनी सहायता केंद्र सिमरिया के अधिकार मित्रों के द्वारा सिमरिया प्रखंड अंतर्गत दुंदवा, कुठान व पगार गांव में विधिक जागरुक्ता शिविर का आयोजन किया गया। जबकी लावालौंग के अधिकार मित्र द्वारा बाहागाडा गांव में जागरुक्ता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में अधिकार मित्र सुबोध कुमार शर्मा, उमेश प्रसाद, रंजन कुमार मिश्रा, सिता देवी एवं अंजली कुमारी के द्वारा ग्रामीणों को बाल श्रम, बाल विवाह, डाईन भूत अधिनियम एवं साईबर क्राईम की जानकारी देते हुवे बैंक खाता से संबंधित जानकारी टेलीफोन पर किसी को भी नहीं देने की बात कही गई। इसके अलावे साइबर क्राइम के शिकार होने पर 1930 पर कॉल कर शिकायत करने की जानकारी दी गई। उपरोक्त नंबर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में काम करता है। इसके अलावा किसी भी तरह के कानूनी सहायता के लिए विधिक रुप से जागरुक करते हुए नालसा द्वारा जारी टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 15100 के संबंध में बताया गया।