अनियन्त्रित दो ट्रेलर दुर्घटना ग्रस्त, बाल-बाल बच्चे चालक व उप चालक

0
47

मयूरहंड (चतरा)। जिले के मयूरहंड थाना क्षेत्र अंतर्गत मंझगावा चौक के समीप नाला इन दोनों मौत का स्पॉट बन गया है। मंगलवार अहले सुबह दो ट्रेलर वाहन अनियन्त्रित होकर नाला में दुर्घटना ग्रस्त हो गए। हलांकि चालक व उप चालक सुरक्षित बताया जा रहे हैं। इससे पहले रविवार देर रात प्लाई लदा ट्रेलर वाहन दुर्घटना ग्रस्त हुआ, जिसमें उप चालक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई थी। ज्ञात हो कि इटखोरी से जिहू मोड़ बरही व हजारीबाग नेशनल हाइवे को जोड़ने वाली मुख्य सड़क है। इस मार्ग से नित्य दिन सैकड़ों माल वाहक वाहनों के अलावा यात्री बस व बड़ी वाहनों का संचालन होता है। जहां आए दिन वाहन चालक दुर्घटना के शिकार हो जा रहे हैं। जिसका मुख्य कारण तीखा मोड़ होने के साथ नाला पर बना पुलिया बताया जा रहा है। नाला के आरपार तीखा मोड़ होने के साथ सड़क ऊचाई पर है और नाला में बना पुलिया नीचे जिसके कारण वाहन अनियन्त्रित होकर दुर्घटना ग्रस्त हो जाते हैं और चालक व उप चालक असमय काल के गाल में समा जा रहे हैं। मंझगावा मुखिया सह दिशा सदस्य मनजीत सिंह ने इस गंभीर समस्या को चतरा सांसद कालीचरण सिंह व विधायक कुमार उज्जवल दास के साथ जिला प्रशासन को स्वतः संज्ञान लेते हुए नाला पर ऊंचा पुलिया एवं सीधा सड़क निर्माण कराने की मांग की है। ताकि आए दिन हो रही दुर्घटना पर रोक लग सके। मुखिया श्री सिंह ने बताया कि इस नाला पर अभी तक दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है।