सीओ विजय दास के नेतृत्व में अभियान चलाकर अवैध कोल खदान किया गया ध्वस्त

0
3436

टंडवा(चतरा)। अवैध कोल खनन के विरुद्ध सीओ विजय दास के नेतृत्व में मंगलवार देर शाम टंडवा थाना क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया गया। जानकारी देते हुवे श्री दास ने बताया कि सिसई के समीप जंगल में निर्मित सतबहा डूमरी के खदान को ध्वस्त करते हुवे लगभग पांच ट्रेक्टर कोयला जब्त किया गया है। वहीं उक्त कार्रवाई से कोल तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है। बताया गया कि हजारीबाग-चतरा जिला का सुदूर सीमावर्ती इलाका है। कुंआ का शक्ल देकर अंडरग्राउंड खदान संचालित किया जा रहा था। इस अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों को चिन्हित करते हुवे विधिसम्मत विभागीय कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। बताया जाता है कि अवैध तरीके से निकाले जा रहे बड़े पैमाने पर कोयले की खपत मंडियों समेत ईंट भट्ठों में की जा रही थी। छापेमारी अभियान में एसआई अनंत दूबे समेत थाना के पुलिस बल मौजूद थे।