मुकेश सोनी गोलीकांड का उद्भेदन, हथियार के साथ प्रिंस गिरफ्तार, SP ने दी जानकारी…

0
355

चतरा। शहर के बाजार टाड़ निवासी मुकेश सोनी को गोली मारने की घटना का उद्भेदन करते हुए कांड में शामिल मुख्य आरोपी प्रिंस यादव उर्फ प्रिंिस कुमार को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया है। उपरोक्त जानकारी पुलिस अधिक्षक विकास कुमांर पांडेय ने समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित पत्रकार वार्ता में देते हुए बताया कि एसडीपीओ संदीप कुमार के नेतृत्व में गठित एसआईटी टीम में शामिल विपिन कुमार सदर थाना प्रभारी ने प्रिंस यादव 21 वर्ष, पिता अमेरिका यादव, वर्तमान पता पंचवा मोहल्ला थाना सदर एवं स्थाई पता कोलकोले थाना लावालौंग, जिला चतरा को गिरफ्तार किया है।

आगे बताया कि 14 जनवरी की रात करीब सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजार टाड़ निवासी मुकेश सोनी को उनके घर के पास मोटरसाइकिल पर सवार हथियारबंद अपराधियों ने गोली मार दी थी। जिसके बाद उन्हें गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया।  उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची भेजा गया। वहीं घायल मुकेश की मां माला रानी देवी के लिखित आवेदन पर सदर थाना में कांड संख्या 20/2025 में चार नामजद व दो अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया। अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु एसडीपीओ सदर के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया।  चूंकि मामले में एक नामजद आरोपी था, इसलिए यह पता लगाना मुश्किल था कि वास्तव में घटना को किसने अंजाम दिया। घटना में शामिल अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने करने के प्रयास किये जा रहे हैं। इसी क्रम में 09 फरवरी को सूचना मिली कि मुकेश सोनी पर गोली चलाने वाला अपराधी प्रिंस दीभा मोहल्ला के आसपास घूम रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सदर के नेतृत्व में छापेमारी दल के साथ दीभा मोहल्ला में छापेमारी की गई और उसे गिरफ्तार किया गया। उसने अपना अपराध स्वीकार किया तथा उसके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक काले रंग की अपाची मोटरसाइकिल जेएच13के 6388, एक स्क्रीन टच ओप्पो मोबाइल फोन तथा एक देशी पिस्तौल बरामद किया गया। इस घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। साथ ही बताया कि प्रिंस यादव का पूर्व में भी कई आपराधिक इतिहास रहा है तथा वह सदर थाना चतरा के कई कांडों में फरार चल रहा था। छापेमारी दल में सदर थाना प्रभारी के साथ एसआई राहुल सिंह, मनीष कुमार एवं अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।