एनटीपीसी एस डेक में खड़े वाहनों से संगठित गिरोह द्वारा बाजबरन डीज़ल की चोरी

0
53

टंडवा (चतरा) एनटीपीसी के फ्लाई ऐश डेक में खड़े वाहनों से गैंग द्वारा सुरक्षाकर्मियों को मारपीट कर बाजबरन डीज़ल चोरी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस बावत टंडवा थाना क्षेत्र के राहम निवासी भुक्तभोगी सईद अंसारी ने स्थानीय थाना में लिखित शिकायत देकर समुचित कार्रवाई की मांग की है। भुक्तभोगी ने लिखित आवेदन उपलब्ध कराते हुवे बताया कि अहले सुबह मौके पर तैनात सुरक्षाकर्मी वंशी पांडेय व किशोरी राम द्वारा उसे बताया गया कि रविवार देर रात लगभग 1 बजे 7 से 8 की संख्या में आये अज्ञात लोगों द्वारा मारपीट कर साइट में खड़े पोकलेन व हायवा से लगभग एक हजार लीटर डीज़ल ले गये। वहीं पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी उमेश राम ने थाना में आवेदन मिलने से इंकार कर दिया। इधर ट्रांसपोर्टिंग कार्य कर रहे अरविंद पाठक ने बताया कि ऐस डेक साइट में पर्याप्त रोशनी के अभाव में अंधेरा छाया रहता है जिसका फायदा ऐसे संगठित गिरोह उठाते हैं। बाजबरन डीज़ल चोरी की घटना से जहां कारोबारियों को नुकसान उठाना पड़ता है वहीं कामगारों में असुरक्षा से सदैव भय बना रहता है। वहीं सूत्रों की मानें तो संगठित गिरोहों का गठजोड़ बेहद मजबूत होने के कारण उनके हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। बताया जाता है कि एनटीपीसी प्रबंधन द्वारा सीसीटीवी कैमरे लगाकर निगरानी करने के मामले में विफल रही है। आपको बता दें एनटीपीसी साइट में चोरी होने के कई गंभीर मामले लगातार सामने आते रहे हैं।