संवेदक ने पीसीसी ढलाई तोडने का कार्य किया प्रारंभ, ग्रामीणो के शिकायत पर विभागीय अभियंता ने की कार्रवाई

0
292

मयूरहंड(चतरा)ः जिले के मयूरहंड प्रखंड अंतर्गत कदगावांखुर्द में संजय राम के घर से लेंढीया नदी तक बन रहे सड़क में संवेदक द्वारा पीसीसी ढलाई कार्य में अनियमितता बरती गई थी। जिसकी ग्रामीणो के शिकायत पर विभागीय कनिय अभियंता ग्रिन्दर कुमार शर्मा द्वारा जांचोपरांत संवेदक को पीसीसी ढलाई उखाड़ने के साथ गुणवत्तापूर्ण निर्माण का निर्देश दिया था। जिसके आलोक में शुक्रवार को संवेदक द्वारा पूर्व में बनाए गए पीसीसी ढलाई को उखाडा गया। ग्रामीणो ने पीसीसी ढलाई कार्य में मिट्टी युक्त बालू उपयोग करने के साथ केवल डस्ट व चिप्स से ढलाई करने का आरोप लगाया था। संवेदक द्वारा पीसीसी ढलाई में मिट्टी युक्त बालू का उपयोग नहीं करने के अलावा प्राक्कलन के अनुसार पीसीसी ढलाई करने का आश्वासन ग्रामीणो को दिया। कनिय अभियंता ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य में संवेदक को गुणवत्ता से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा।