सीओ ने किया अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जप्त
गिद्धौर (चतरा)ः गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के समीप से अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया। अंचल अधिकारी जयशंकर पाठक ने जप्त ट्रैक्टर का चालान करने के साथ ट्रैक्टर को थाना के सुपुर्द कर दिया। ट्रैक्टर गिद्धौर निवासी महावीर दांगी का बताया जा रहा है। इस दौरान थाना प्रभारी कन्हैया कुमार यादव सहित सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे।
दस बकायेदारों का काटा गया बिजली कनेक्शन
गिद्धौर (चतरा)ः विद्युत विभाग द्वारा शुक्रवार को गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के गम्हरिया गांव में छापेमारी अभियान चलाया गया। छापेमारी अभियान विभाग के कनीय अभियंता तरुण कुमार के निर्देश पर संतोष कुमार, पंकज कुमार वर्मा, विकास कुमार, रमेश तिर्की आदि के द्वारा संयुक्त रुप से गम्हरिया गांव के दस बकायेदारों का विद्युत कनेक्शन काट दिया गया। बकाइयेदारों पर करीब तीन लाख एकानब्बे हजार सात सौ अठारह रुपए बिजली बिल बकया है। बताया गया कि बकाया बिजली बिल जब तक जमा नहीं किया जायेगा तब तक किसी भी स्थिति में बिजली नही जलाने की चेतावनी देते हुए कहा कि बिना बिजली बिल जमा किये विद्युत जलाते हुए पकड़े जाते हैं तो जुर्माना के साथ प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही। बकायेदारों में गम्हरिया गांव के बस्ता उरांव, गाजी उरांव, मनु उरांव, गुप्ता उरांव, अलतरा उरांव, घोषलु मुंडा, गोवर्धन उरांव, बिमला देवी, अघनु मुंडा, गंझू मुंडा आदि शामिल हैं।
बाइक की चपेट में आने से बच्ची घायल
गिद्धौर(चतरा)ः गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के समीप शुक्रवार को अनियंत्रित बाइक ने बच्ची को अपने चपेट में ले लिया। जिससे बच्ची गंभीर रुप से घायल हो गई। परिजनों ने बच्ची को स्थानीय क्लीनिक में इलाज कराया। घायल बच्ची ठाकुरबाड़ी मुहल्ला के मिथलेश दांगी की पुत्री है।