
न्यूज स्केल संवाददाता
सिमरिया (चतरा)। सिमरिया प्रखंड क्षेत्र के ऐदला पंचायत अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र 3 में सेविका चयन को लेकर निर्धारित आम सभा बुधवार को स्थगीत कर दी गई। वहीं दूसरी ओर आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका चयन को लेकर ग्रामीणों को सूचना दी गई थी, जिसके आलोक में काफी संख्या में ग्रामीण के साथ कई आवेदक भी अपने पूरे का दस्तावेजों के साथ समय पर आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचे थे। आम सभा के समय 11ः00 बजे निर्धारित समय पर ग्रामीण पहुंचकर घंटों इंतजार करते रहे। इसके उपरांत सहायक सेविका के द्वारा आम सभा स्थगन कि सूचना दी गई। इस सम्बंध मे बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रीना साहू ने बताया कि आवश्यक बैठक में भाग लेने के कारण यह आम सभा स्थगित की गई है। बाद में तिथि निर्धारित कर इसकी सूचना दी जाएगी। मालूम हो कि इस केंद्र में सहायिका चयन की प्रक्रिया पहले भी रद कि गई है। ग्रामीणों का कहना है कि इस आंगनबाड़ी केंद्र में पिछडे वर्ग की सहायका का चयन करना है, लेकिन सीडीपीओ कार्यालय के द्वारा जारी पत्र में इसे पिछड़ा वर्ग दो कर दिया गया है।