
न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड (चतरा)। चतरा संसदीय क्षेत्र के सिमरिया विधानसभा क्षेत्र में इन दिनों विकास की योजनाओं में लूट की गंगोत्री बह रही है। जिसमें संबंधित विभागों में आसीन जिम्मेदार पदाधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधि व संवेदक जमकर डुबकी लगा रहे हैं। भुगतान क्षेत्र की भोली भाली जनता को पड़ रही है। योजनाओं में लूट इतनी मची है कि योजना पूर्ण होने के साथ दम तोड़ रही है। परंतु जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों को इससे कोई लेना-देना नहीं है। तेतरिया मोड़ से मयूरहंड, ग़द्दा मोड़ से पेटादेरी सड़क निर्माण कार्य निर्माणाधीन है, जिसमें एक तरफ से कालीचरण कार्य हो रहा है तो दूसरी तरफ से उखाड़ते जा रहा है। जिसमें विभागीय अभियंता एवं संवेदक द्वारा लेसमूंद कर दिया जा रहा है। कमोबेश क्षेत्र में बन रही तमाम सड़क एवं बन गये सड़क की स्थिति लगभग एक जैसी है। जिसका खमियाजा क्षेत्र की भोली भाली जनता को भुगतान पड रहा है। वहीं जिम्मेदार जनप्रतिनिधि बह रही भ्रष्टाचार की गंगोत्री पर अंकुश लगाने के बजाय चुप्पी साधे बैठे हैं। जैसे कि उनको इन सब कार्याे से कोई लेना-देना नहीं है।