
न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा(चतरा)। टंडवा प्रखंड क्षेत्र के पब्लिक सड़क से कोल वाहनों का आतंक निरंतर जारी है। ट्रांसपोर्टरों द्वारा मनमाने तरीके से भीड़-भाड़ व ग्रामीण सड़को से कोयला लदे हाइवा वाहनों का परिचालन करवाया जा रहा है। जिससे हमेशा जान माल के नुकसान की संभावना बनी रहती है और धूल गर्दा घरों तक पहुंच रही है। मामले को लेकर गाडिलौंग मुखिया सबिदा खातून ने मोर्चा खोल दिया है। मुखिया ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर कोयला हाइवा वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने की बात कही है। दिए गए आवेदन में कहा कि पंचायत क्षेत्र के शहीद चौक से कामता ग्रामीण सड़क होते हुए आम्रपाली कोल परियोजना एवं एनटीपीसी चट्टीबारियातू कोल परियोजना से एनटीपीसी प्लांट में हाईवा वाहन से कोयला ढुलाई की जा रही है। कोयला ट्रांसपोर्टिंग होने से ग्रामीण काफी आक्रोशित है।