
न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। जिले के इटखोरी प्रखंड क्षेत्र में 19, 20 एवं 21 फरवरी 2025 को आयोजित होने वाले राजकीय इटखोरी महोत्सव के सफल संचालन हेतु उपायुक्त रमेश घोलप के निर्देशानुसार विकास भवन स्थित सभा कक्ष में उप विकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार सिन्हा ने जिला स्तरीय व प्रखंड स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में निविदा प्रक्रिया, प्रचार प्रसार, मंदिर परिसर की साफ-सफाई, पेयजल, विद्युत, मेडिकल कैंप समेत अन्य से संबंधित तैयारियों की क्रमवार समीक्षा करते हुए उप विकास आयुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा जिनको भी कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु दायित्व सौंपा गया है। उसका निष्पादन दिए गए समय अवधी के अंदर करना सुनिश्चित करें। साथ ही कार्यक्रम को लेकर जिला खेल पदाधिकारी तुषार रॉय ने कई महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी डीडीसी को दी। बैठक में अपर समाहर्ता अरविंद कुमार, डीआरडीए निदेशक अलका कुमारी, अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया सन्नी राज, अनुमंडल पदाधिकारी चतरा जहूर आलम, सभी संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।