
प्रतापपुर (चतरा)। प्रतापपुर प्रखंड के हारा गांव में वर्षों से शिक्षा का अलख जगा रहे गुरु आश्रम परिसर में रविवार को मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर बच्चों ने विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना की। इस स्वाध्याय केंद्र में 100 बच्चे ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण करते हैं। बच्चों को मां सरस्वती की पूजा रासबिहारी पाठक पांडेय ने कराई। ज्ञात हो कि गुरु आश्रम एक स्वाध्याय केंद्र है जहां गांव देहात के सामान्य एवं निर्धन घर के बच्चे ऑनलाइन माध्यम से शिक्षा ग्रहण करते हैं। बच्चों को इस आश्रम में तीन एलसीडी टीवी, लैपटॉप और मोबाइल की सुविधा देते हुए ऑनलाइन की शिक्षा अमित कुमार उपलब्ध करा रहे है। इस केंद्र में कक्षा 1 से लेकर 10 तक के बच्चों को विद्यालय के समय सारणी के बाद यानी सुबह शाम या ऑनलाइन की शिक्षा उपलब्ध कराई जाती है। वर्ग 1 और उससे ऊपर कक्षा के बच्चों को मोबाइल, लैपटॉप व एलसीडी के माध्यम से ऑनलाइन शिक्षा देने और बच्चों में गुणात्मक शिक्षा का स्तर बढ़ाना अनूठा प्रयोग व प्रयास है।