
टंडवा(चतरा)। टंडवा थाना क्षेत्र में हथियारबंद अपराधियों ने रविवार को एक बार फिर अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर पुलिस को चुनौती दे दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अपराधियों ने लेम्बुआ गांव निवासी भूनेश्वर साहू उर्फ बिसुन साव पिता फागू साव का अपहरण उसकी मां शीतली देवी को पेड़ से बांधकर पास के जंगल में लेजाकर हत्या कर दिया। जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत का मौहाल है। घटना की जानकारी के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद पुलिस ने पदमपुर के जंगलों में सर्च अभियान चलाना शुरू किया जहां बिशुन साव के पाही स्थित घर से करीब तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित धमधमिया जंगल के पहाड़ी पर धड़ से कटा शव को बरामद किया। घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार बिशुन के माता-पिता पदमपुर के पाही वाले घर पर रहते थे।
जहां मृतक हर रोज सुबह-शाम अपने मवेशियों के देखभाल को लेकर जाता था। रविवार अहले सुबह भी मृतक अपने पाही वाले घर पहुंचा और मवेशियों को खोलकर अपनी मां के साथ जंगल पहुंचाने जा रहा था, इसी दौरान घात लगाए हथियारबंद नक्सलियों ने अगवा कर लिया। जिसके बाद नक्सलियों ने उसकी मां शीतली देवी को घर के समीप पेड़ में बंधक बनाकर विशुन साव को टंडवा-बालूमाथ सीमांत पर स्थित धमधमिया जंगल में लेजाकर गला रेतकर हत्या को अंजाम दिया। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं लम्बे समय के बाद कथित नक्शलियों ने हत्या की घटना को अंजाम देकर कोयलांचल में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। घटना के बाद डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम के द्वारा मामले के उद्वेदन को लेकर फिंगरप्रिंट एवं हर संभावित पहलुओं की गहनता से जांच भी की गई। घटना स्थल पर एसपी विकास कुमार पांडेय उदलबल के साथ पहुंचकर घटना की जानकारी ली और अपने नेतृत्व में हर पहलुओं की जांच करवाई।