
झारखण्ड/गुमला: हर भारतीयों के सपने को साकार करने वाला है ये बजट यह वक्तव्य होटल विंदेश के सभागार में भाजपा जिला गुमला के द्वारा आयोजित प्रेस-वार्ता में झारखण्ड भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ अरुण उरांव ने पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब में बोल रहे थे। विपक्षी दलों पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि देश का विपक्ष दिशाहीन हो गया है, और वह बगैर बजट पढ़े रटा-रटाया आलोचना कर रहा कि केंद्र सरकार ने आम जनता को कोई राहत नहीं दिया है बजट की विशेषताओं पर उन्होंने कहा कि *मोदी सरकार ने इस बजट के माध्यम से युग परिवर्तन करने वाला निर्णय लिया है पूरे देश में मध्यम वर्ग (मिडिल क्लास) की संख्या 30 प्रतिशत मानी जाती है, इस ईमानदार कमाऊ करदाता को मोदी सरकार ने वर्षों की आस एवं गिला को खत्म कर सात लाख से बढ़ा कर सीधे 12 लाख रु तक की आय को टैक्स से मुक्त कर दिया, इससे मध्यम वर्ग में विश्वास बहाली के साथ साथ उसे 2047 के विकसित भारत के लक्ष्य में सहभागिता बनाने की एक क्रांतिकारी कदम बताया है,
वित्त वर्ष 2025-26 के लिए मोदी सरकार ने बजट का कुल आकार 50.65 लाख करोड़ रु का रखा है, इसमें रेलवे को 2.52 लाख करोड़ रु का बजट आवंटित किए गए हैं
कृषि क्षेत्र में किसान क्रेडिट कार्ड केसीसी लोन की सीमा तीन लाख से बढ़कर पांच लाख रुपए कर दी गई है बुनियादी ढांचे के विकास के लिए राज्यों को 50 वर्ष के लिए डेढ़ लाख करोड़ रुपए का ब्याज मुक्त कर दिया जाएगा अब दो प्रॉपर्टीज होने पर आयकर दाता को किसी प्रकार का कोई टैक्स नहीं देना होगा पहले या छोड़कर एक प्रॉपर्टी तक ही समिति थी।पहली बार उद्यमी बनने वाली 5 लाख एससी एसटी महिलाओं को 2 करोड़ लोन दिया जाएगा एवं आंगनबाड़ी एवं पोषण 2.0 की शुरुआत होगी इसे एक करोड़ गर्भवती महिला लाभान्वित होगी विकास का तीसरा क्षेत्र है निवेश, देश में कॉटन इंडस्ट्री को विशेष जोर दिया गया है, देश की चार राज्यों में नए संयंत्र स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है देश में ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी सेकेंडरी स्कूलों को ब्रॉडबैंड से जोड़ा जाएगा एवं अटल प्रयोगशाला स्थापित की जाएगी मेडिकल कॉलेज में अगले पांच सालों में 75000 सीटें बढ़ाई जाएगी, अगले साल दस हजार सीटें जुड़ेगी, साथ ही पांच और मेडीकल कॉलेज की स्थापना की जाएगी अगले दस वर्षों में 120 नए एयरपोर्ट बनेंगे, यह बजट विकसित भारत की आर्थिक सशक्तिकरण की इबारत लिखेगी इस प्रेस कांफ्रेंस में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता डॉ अरुण उरांव जी के अलावे जिला उपाध्यक्ष सत्यनारायण पटेल भाजपा जिला के वरिष्ठ नेता सागर उरांव, जिला मंत्री संजय कुमार साहू, जिला सोशल मीडिया प्रभारी बालकेश्वर सिंह, सक्रिय नेता राजीव साहू, बाघम्बर ओहदार, लक्मीकांत बड़ाइक, इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित थे।