केंद्रीय बजट में झारखण्ड के साथ भेद-भाव किया गया: मोहम्मद खालिद शाह

0
58

केंद्रीय बजट में अल्पसंख्यकों को खास नजर से नहीं देखा गया

झारखण्ड/गुमला: गुमला जिला कांग्रेस के महामंत्री मोहम्मद खालिद शाह ने कहा है कि केंद्रीय बजट में अल्पसंख्यकों की अपेक्षा हुई है खास कर के मुस्लिम अल्पसंख्यकों के लिए किसी किस्म का कोई भी स्थान बजट में नहीं दिया गया है साथ ही झारखंड के साथ भी भेदभाव किया गया है यह तो आम बजट था परंतु बजट देखने के बाद ऐसा प्रतीत होता है कि विशेष रूप से बिहार के लिए ही बजट लाया गया है झारखंड का 1 लाख 36 करोड़ जो बकाया था अगर वही बकाया मिल जाता तो झारखंड को विकास की पटरी में लाया जाता परंतु केंद्र सरकार को झारखंड के विकास से कोई लेना देना नहीं है झारखंड का बकाया पैसा देकर झारखंड को विकास की पटरी पर लाया जाए ऐसी इच्छा शक्ति नहीं दिखाई गई ।