उपस्वास्थ्य केंद्र चालू कराने को लेकर उपायुक्त को दिया पत्र 

0
188
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड़ अंतर्गत बारिसाखी पंचायत समिति सदस्य प्रियांशु देवी ने बंद उपस्वास्थ्य केंद्र बारिसाखी को चालू कराने को लेकर मंगलवार को उपायुक्त व सिविल सर्जन चतरा को आवेदन दिया।आवेदन में बताया गया है कि उपस्वास्थ्य केंद्र लगभग 2 वर्षों से बनकर तैयार होकर बंद पड़ा है। इस स्वास्थ्य केंद्र में कोई कर्मी नहीं पहुंचते है। जबकि प्रखंड़ मुख्यालय से बारिसाखी की दूरी लगभग 7 किलो मीटर है। ऐसे में पंचायत क्षेत्र के साथ साथ आसपास के गांवों के ग्रामीणों को इलाज के साथ गर्भवती महिलाओं को प्रसव को लेकर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।बारिसाखी उपस्वास्थ केंद्र को यथाशीघ्र चालु करने की मांग उपायुक्त व सिविल सर्जन से पंचायत समिति सदस्य ने किया है।