भाजपा जिला महामंत्री ने जरूरतमंदों के बीच किया कंबल का वितरण

0
141
इटखोरी( चतरा)। भाजपा जिला महामंत्री मृत्युंजय सिंह ने इटखोरी प्रखंड के धनखेरी पंचायत अंतर्गत परोका गांव में जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया। जिला महामंत्री ने इस दौरान कहा कि चतरा लोकसभा क्षेत्र के सांसद के जन्म दिन के मौके पर जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया जा रहा है। सांसद गरीबों का विशेष ध्यान रखते हैं। हर वर्ष सांसद क्षेत्र में जन्मदिन के मौके पर कंबल का वितरण करते हैं और करवाते भी हैं। इस दौरान बूथ अध्यक्ष रणधीर सिंह, चरित्र, ज्ञानी, बूंदी समेत दर्जनों पुरुष एवं महिला उपस्थित थे।