राजकीय इटखोरी महोत्सव को लेकर सीओ व बीडियो ने की बैठक, विभिन्न बिंदुओं पर हुई चर्चा, स्थानीय कलाकारों को भी मंच साझा करने का दिया जायेगा मौका

0
316
इटखोरी(चतरा)। जिले के प्रसिद्ध धार्मिक तीर्थस्थली इटखोरी प्रखंड मुख्यालय स्थित माता भद्रकाली मंदिर परिसर में होने वाले तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव को लेकर मंदिर कार्यालय में सीओ सबिता कुमारी एवं बीडीओ सोमनाथ बांकीरा  ने मंदिर प्रबंधन समिति एवं न्यास बोर्ड के सदस्यों के साथ बैठक किया। सीओ ने कहा कि 2025 में इटखोरी महोत्सव का 11वां वर्ष होगा। इस वर्ष स्थानीय कलाकारों को भी मंच पर कला का प्रदर्शन करने का मौका दिया जायेगा। साथ ही देश के नामचीन कलाकार भी महोत्सव में लाए जाएंगे।इसके लिए जिला स्तर से टेंडर निकाला गया है। साथ ही बताया गया कि महोत्सव की तैयारी को लेकर रंग रोगन, साफ सफाई, बिजली सुदृढ़ीकरण आदि कार्य जल्द ही प्रारंभ कर दिया जायेगा। सीओ ने यह भी कहा कि इस बार का महोत्सव कुछ खास होगा। इसी कड़ी में 5 फरवरी को सार्वजनिक रूप से स्वच्छता अभियान चलाकर पूरे मंदिर  परिसर की सफाई की जाएगी। साथ ही साथ महोत्सव में आने वाले दर्शकों को किसी तरह का दिक्कत का सामना नही करना पड़े इसके लिए प्रशासन द्वारा पूर्ण व्यवस्था किया जाएगा। मौके पर रतन शर्मा, योगेंद्र सिंह, ऋषिबाला सिंह, टुन्नी सिंह, सतीश सिंह, सुरेंद्र सिंह, संजय सोनी, आदित्य सोनी, नागेश्वर यादव, पप्पू ठाकुर आदि मौजूद थे।