
सिमरिया (चतरा)। सिमरिया वन विभाग की टीम ने सोमवार को गश्ती के दौरान एक ट्रैक्टर समेत चार मोटरसाइकिल जब्त किया है। जब्त ट्रैक्टर में अवैध बालू और मोटरसाइकिलों में कोयला लदा था। जिन्हें टीम द्वारा प्रक्षेत्र कार्यालय सिमरिया में सुरक्षित रख कर विधि संवत कार्रवाई की जा रही है। प्रभारी वनपाल ने अवैध बालू परिवहन एवं भंडारण और मोटरसाइकिल से कोयला ढुलाई नहीं करने का सख्त निर्देश देते हुवे अवैध बालू परिवहन और कोयले की ढुलाई करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। गश्ती टीम में प्रभारी वनपाल अजीत कुमार तुरी, विकास कुमार यादव, वनरक्षी सुनील कुमार महतो, पंकज कुमार कश्यप और चालक कैलाश कुमार शामिल थे।