76वें गणतंत्र दिवस पर जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित हुआ मुख्य समारोह, उपयुक्त ने किया झंडोत्तोलन, परेड, झांकी समेत अन्य कार्यक्रम

0
42
चतरा। 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित किया गया।  जिसमें उपायुक्त रमेश घोलप एवं पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडेय शामिल हुवे और परेड निरीक्षण से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ, जीप पर सवार होकर उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने परेड का निरीक्षण किया, उसके बाद उपायुक्त द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। उपायुक्त समेत स्टेडियम में उपस्थित सभी पदाधिकारियों, कर्मियों, स्कूली बच्चों एवं आमजनों द्वारा राष्ट्रगान गया गया एवं राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई।  जिसके पश्चात एक के बाद एक परेड में शामिल प्लाटून द्वारा परेड एवं विभिन्न विभागों द्वारा झांकी निकाली गई। इनमें मुख्यतः स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, झारखण्ड शिक्षा परियोजना, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, नगर पर्षद, जिला समाज कल्याण, जिला आपूर्ति, जिला कल्याण एवं जिला सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, चतरा द्वारा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं समेत कई अन्य थिम पर आधारित झांकी की प्रस्तुति की गई।
उपायुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि आज 26 जनवरी 2025 को हम अपना 76 वा गणतंत्र दिवस मना रहे हैं। 15 नवंबर 2000 से ही झारखण्ड स्थापना के बाद एक अलग रूप में इस राज्य ने भी राष्ट्र निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान किया है। राष्ट्र निर्माण में चतरा जिला का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है। शहीद नादीर अली एवं जय मंगल पाण्डेय को भी आज मैं नमन करता हूँ,  जिन्होनें आजादी की लड़ाई में अपने प्राणों की आहूती दी थी। राज्य सरकार की अतिमहत्वपूर्ण मंईयां सम्मान योजना 1 अगस्त, 2024 को प्रारंभ की गई, जिसके तहत चतरा जिला में 2,05,344 (दो लाख पांच हजार तीन सौ चौवालीस) युवतियों/महिलायों को योजना की स्वीकृत्ति प्रदान की गई है तथा दिसम्बर माह में 198,238  महिलाओं को 2500 के हिसाब से राशि हस्तारित कर दी गई है। अबतक 107.06 करोड़ राशि का भुगतान कर दिया गया है। राज्य सरकार द्वारा ग्रामीणों के समस्याओं के समाधान के लिए आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का प्रारंभ वर्ष 2021 से की गई है। 2021 से अबतक कुल 5,12,944 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 4,01,539 आवेदन का निष्पादन कर लाभुकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं से जोड़ा गया है। 2024 में जिले के कुल 213 शिविर में 157641 आवेदन प्राप्त हुए जिसके विरूद्ध 77922 आवेदनों का निष्पादन कर दिया गया है। मौके पर  जिले के वरीय पदाधिकारी, सभी कार्यालयों के कार्यालय प्रधान, पुलिस, वन विभाग के पदाधिकारी कर्मी, आमजन समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।