न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर थाना अंतर्गत चतरा-हजारीबाग मुख्य बॉर्डर के समीप बलबल में चल रहे 10 दिवसीय पशु मेले में एक लगाओ 10 पाव खेल में दो गुट के बीच तू तू मैं मैं कर आपसी झड़प हो गई। जिसमें जमकर मारपीट हो गई और एक व्यक्ति का माता फट गया। इस लड़ाई को मेला समिति के लोगों ने शांत कराया और दो हुडदंगियों को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। युवक द्वारी पंचायत निवासी महेंद्र रविदास का पुत्र नीतेश कुमार एवं गुड्डन रविदास का पुत्र राहुल कुमार पांडेय महुआ निवासी बताया जा रहा है। प्रशासन द्वारा मांले की जांच की जा रही है। दोनों युवकों को एसआई रंजय कुमार सिंह कब्जे में लकर पुछताछ के लिए थाना ले गए हैं।
मेला से दो हुड़दंगियों को पुलिस ने लिया हिरासत में
For You