न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य मेला का आयोजन बुधवार को किया गया। जहां स्वास्थ्य से संबंधित कई स्टाल लगाए गए थे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित एवं फीता काटकर विधिवत बीडीओ राहुल देव, प्रभारी चिकित्सा प्रभारी सुमित कुमार जायसवाल, डॉक्टर अमृता अनुप्रिया, अंजली कुमारी भगत, मुखिया निर्मला देवी आदि ने किया। स्वास्थ्य मेला में मलेरिया, टीवी नियंत्रण, बाल स्वास्थ्य, टीकाकरण, आंख जांच, मातृत्व स्वास्थ्य, पोषण परामर्श, कैंसर जागरूकता नियंत्रण, सामान्य चिकित्सा आदि को लेकर स्टॉल लगाये गये थे। स्लॉटों में 350 मरीज पहुंचे। मौके पर डॉक्टर सत्य प्रकाश, अनिल कुमार दांगी, स्वास्थ्य कर्मी सुनीता कुमारी, रिंकी कुमारी, वीरेंद्र कुमार दांगी, संतोष कुमार एवं सभी स्वास्थ कर्मी आदि उपस्थित थे।
प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
न्यूज स्केल संवाददाता
कुंदा (चतरा)। बुधवार को कुंदा प्रखंड कार्यालय सभागार में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन सीओ दीपक मिश्रा, चिकित्सा प्रभारी व जयराम भारती ने संयुक्त रूप से किया। शिविर में विभिन्न स्टॉल लगाकर लोगों के स्वाथ्य जांच करने के साथ आवश्यक दवाएं दी गईं। शिविर में पहुंचकर लोगों ने स्वास्थ जांच कराकर निःशुल्क दवाई प्राप्त की। शिविर में बीपी, सुगर, मलेरिया, नेत्र जांच आदि बीमारियों की जांच की गई।