न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा/कान्हाचट्टी। बीते देर रात उपायुक्त रमेश घोलप के निर्देश पर सीओ मनोज गोप और थाना प्रभारी संदीप कुमार ने संयुक्त रुप से गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए राजपुर थाना अंतर्गत मदगड़ा पंचायत क्षेत्र से अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर को जब्त किया है। उक्त कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर देर रात की गई। सूत्रों के अनुसार तुलबुल और मदगड़ा नदी क्षेत्र से अवैध बालू का उत्खनन व परिवहन प्रतिदिन हो रही थी। जिसकी गुप्त सूचना प्रशासन को मिली तो कार्रवाई करते हुवे सोमवार रात छापेमारी अभियान चलाकर मदगड़ा नदी से बालू लदे दो ट्रैक्टर को जब्त किया गया। हालंाकी पुलिस को देखकर ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भाग खड़ा हुआ। वहीं पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर राजपुर थाने में मामला दर्ज कर कार्रवाई हेतु डीएमओ चतरा कार्यालय को भेज दिया गया। ट्रैक्टर किसका है इसका पता पुलिस लग रही है। अभी तक ट्रैक्टर मालिक का पता नहीं चला है। इस संबंध में सीओ ने बताया कि पूर्व से ही बालू घाट से बालू निकासी पर पूर्ण प्रतिबंध लगा हुआ है। अगर कोई भी बालू लदा ट्रैक्टर पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त करवाई की जाएगी।
पुलिस ने अवैध बालू लोड दो ट्रेक्टर को किया जप्त
For You