
न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। सदर थाना क्षेत्र के तपेज के पास लगातार हादसे हो रहेहै। बीते 48 घंटे के अंदर दुसरा बड़ा हादसा हुआ। मंगलवार को तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाईक सवार युवक को चपेट में ले लिया, जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही हुई मौत। सदर थाना क्षेत्र के चतरा-तपेज मुख्य पथ पर स्थित कुल्लु मोड़ के समीप की घटना है। घटना के बाद पिकअप वाहन मौके से हुआ फरार हो गया। मृतक की पहचान सदर थाना क्षेत्र के होलमगड़ा कला गांव निवासी 22 वर्षीय समिर उर्फ गफूर के रूप में की गई। समिर की मौत के बाद गांव में मातम पसर गया है। वहीं सूचना के बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस की टीम, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। एक दिन पूर्व तपेज के पास ही हादसे में एक की मौत हो गई थी। इससे पूर्व भी तपेज में सड़क हादसे में दर्जनों लोगों की जान जा चुकी है।