न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। जिले के विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा एवं गुणवत्तापूर्ण मध्याह्न भोजन उपलब्ध कराने का हर संभव प्रयाश प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। वहीं हंटरगंज प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पैनी कला के बच्चों ने मध्याह्न भोजन का बहिष्कार कर शिक्षा विभाग से बेहत शिक्षा दिलाने की मांग कर रहे हैं। उक्त मामले में उपायुक्त रमेश घोलप के निर्देश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश कुमार मिश्रा ने उक्त विद्यालय का निरीक्षण मंगलवार को किया। शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि मेरे एवं प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी हंटरगंज के द्वारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय पैनी कला, हंटरगंज का निरीक्षण किया गया। जांच के बाद पता चला कि विद्यालय में दो शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई थी तथा आज पुनः दो शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। इस विद्यालय में पूर्व से दो शिक्षक पदस्थ हैं। वर्तमान में विद्यालय में प्रतिनियुक्ति के पश्चात कुल 6 शिक्षक कार्यरत हैं। विद्यालय का शिक्षण एवं मध्याह्न भोजन सुचारू रूप से संचालित पाया गया। स्कूल में कुल 228 छात्र नामांकित हैं। जिसमें जांच के दौरान 175 छात्र उपस्थित पाये गये।
डीसी के निर्देशानुसार जिला शिक्षा पदाधिकारी ने विद्यालय का किया निरीक्षण
For You