न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा/टंडवा। मंगलवार को विस्थापित प्रभावित वाहन मालिक की बैठक टंडवा प्रखंड स्थित संघ कार्यालय में हुई। जिसकी अध्यक्षता महेश वर्मा एवं संचालन आशुतोष मिश्रा ने किया। बैठक में वाहन मालिक सीसीएल प्रबंधन के द्वारा किए जा रहे अव्यवस्था पर आक्रोष व्यक्त करते हुए सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि चार फरवरी तक चार सौ फोर्मेट की व्यवस्था एवं अधिक से अधिक कोयले की व्यवस्था रोड सेल में नहीं की जाती है तो पांच फरवरी से आम्रपाली कोल परीयोजना का हुका पानी बंद कर देंगे। संघ के नेता आशुतोष मिश्रा ने कहा कि सीसीएल प्रबंधन बिना रोजगार व्यवस्था किए सारा जमिन काटते जा रही है। हमलोग का जिने का एक हीं आधार ट्रक हीं रह गया है। उसके परीचालन में भी दिक्कत हुआ तो सीसीएल का हुक्का पानी बंद कर देंगे। बैठक में मुख्य रूप से करणविर सिंह, अमलेश दास, अजय देव, अरविंद कुमार, इन्द्रदेव साहु, बद्री साहु, संतोष यादव, दिना साहु, हुलाश यादव, युगल यादव, अरविंद सिंह, मो शाकिल, रितेश कुमार मुकेस यादव, महेश गंझू, बैजू वर्मा, अभिनव कुमार, उमेश यादव प्रकाश यादव संजिव साव आदि विस्थापित प्रभावित वाहन मालिक उपस्थित थे।