न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा/गिद्धौरः गिद्धौर प्रखंड कार्यालय सभागार में बीडीओ राहुल देव ने मंगलवार को पंचायत सचिव व मनरेगा कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में उपस्थित पंचायत सचिव से प्रधानमंत्री आवास व अबुआ आवास निर्माण कार्य की बारी-बारी से जानकारी ली। जबकी मनरेगा से संचालित योजनाओं की जानकारी रोजगार सेवकों से लेते हुए सभी संबंधितों को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। बैठक में पंचायत सचिव दिगंबर पांडेय, उज्जवल सिंह, प्रियंका प्रिया, रोजगार सेवक निर्मल दांगी, पार्वती कुमारी, सत्येंद्र कुमार वर्मा, प्रदीप कुमार समेत अन्य मौजूद थे।
योजनाओं सुचारु संचालन को लेकर बीडीओ ने की बैठक, दिए अहम दिशा निर्देश
For You