न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा(चतरा)। टंडवा प्रखंड मुख्यालय स्थित स्वास्थ्य केंद्र परिसर में मंगलवार को आयोजित स्वास्थ्य मेले का विधिवत शुभांरभ मुख्य अतिथि विधायक उज्जवल दास समेत बीडीओ देवलाल उरांव व चिकित्सा प्रभारी डॉ. सुदीप कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। मेले में आंख, कान, गला, यक्ष्मा, टीकाकरण, मलेरिया, आयुष्मान योजना, परिवार नियोजन, त्वचा जांच, नेत्र जांच, बाल स्वास्थ्य समेत अन्य विभागों के स्टॉल लगाए गये थे। जहां पूरे प्रखंड क्षेत्र से आए लोगों ने अपनी जरूरत के अनुसार जांच कराकर विशेषज्ञों से परामर्श एवं दवाएं लिये। लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ने स्वास्थ्य मेले की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन पंचायत स्तर पर भी होने चाहिए। ताकि सुदूरवर्ती इलाकों के लोग जो प्रखंड स्तरीय मेले में नहीं पहुंचे वे भी लाभ उठा सकें। मौके पर ईश्वर दयाल पांडेय, प्रमोद सिंह, रामेश्वर राणा, अभिषेक राज समेत अन्य मौजूद थे।
स्वास्थ्य मेले पहुंचे विधायक, कहा यह अच्छी व्यवस्था है, पंचायत स्तर पर इसका आयोजन होना चाहीए
For You