न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को आंगनबाड़ी सेविका व पोषण सखियों को समर अभियान व कुपोषण उन्मुलन को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। समर अभियान के तहत एप के माध्यम से इंट्री करने का प्रशिक्षण पोषण सखियों को प्रशिक्षक सह क्षेत्रीय प्रबंधक शंभू बड़ाईक व बाल विकास परियोजना सुपरवाइजर मंजू कुमारी ने दी। बताया कि कुपोषण और एनीमिया के उन्मूलन हेतु राज्य सरकार ने समर अभियान की शुरुवात की है। इस अभियान के तहत डोर टू डोर सर्वे कर कुपोषित एवं एनीमिया से पीड़ित महिलाओं और बच्चों को चिन्हित कर पोषण एवं उपचार करना है। अभियान की सफलता के लिए पोषण दल का गठन किया गया है। इसमें पोषण सखी को जिम्मेदारी सौंप गई है। सर्वे के दौरान चिन्हित महिला अथवा बच्चों को स्वास्थ्य सुधार की मॉनिटरिंग करना है। यदि बच्चे अत्यंत कुपोषित हो तो उसे तत्काल सीएमटीसी से जाकर उसे पोषक तत्वों की प्राप्ति के लिए पहल करनी है। छूटे गए घरों का पुनः सर्वेक्षण कुपोषण और एनीमिया के लक्षण वाले लाभुकों का एप्लीकेशन में एंट्री करने के तरीके के अलावे समर अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उचित पोषण के लिए गांव के खेतों में उगाए गए जाने वाले साग, सब्जी, दाल, गेहूं के अलावे फल आदि के सेवन करने की बात कही। प्रशिक्षण में आंगनबाड़ी सेविका सुनैना देवी, प्रभा सिन्हा, पोषण सखी आदि मौजूद थे।