दो दिनों से लापता युवक का पेड़ से लटका मिला शव, आत्महत्या व हत्या जांच में जुटी पुलिस

0
359

न्यूज स्केल संवाददाता
प्रतापपुर(चतरा)। चतरा जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत परहियाडीह जंगल के एक पेड़ से लटका दो दिन से लापता युवक का शव पुलिस ने रविवार देर शाम बरामद किया है। मृतक की पहचान प्रतापपुर थाना क्षेत्र के हरहद गांव निवासी सीयाराम पासवान के 24 वर्षीय पुत्र रंजय पासवान के रूप में किया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया है। वहीं मृतक के भाई राजकपुर पासवान ने हत्या की आशंका जताते हुए आरोप लगाया है कि रंजय पासवान की हत्या कर साक्ष्य को छुपाने के लिए शव को पेड़ में लटका दिया गया है। मृतक बीते शुक्रवार को प्रतापपुर दोस्त से आधार कार्ड मांगने गया था। तब से वह अपने घर नहीं लौटा। तो काफी खोजबीन की। रविवार को ग्रामीणों द्वारा सूचना दी गई की परहियाडीह जंगल में पेड़ से एक युवक का शव लटका हुआ है। सूचना पर जंगल में जाकर देखा रंजय का शव लटका हुआ है। इसकी सूचना प्रतापपुर थाने को दी गई। आगे उन्होंने बताया कि भाई का हत्या प्रेम-प्रसंग में किया गया है। कुछ दिन पहले प्रेमिका के परिजनों ने फोन पर हत्या करने की धमकी दी थी। मृतक की पत्नी पूनम देवी की दो पुत्री व एक पुत्र है। थाना प्रभारी ने बताया कि रंजय पासवान का शव बरामद किया गया हैं और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि आत्महत्या हैं या हत्या की गई है। ज्ञात हो कि मृतक मुंम्बई में मजदूरी का काम करता था। लगभग पच्चीस दिन पहले घर आया था।