गुरु गोष्ठी में शिक्षकों को दिए गए कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश

0
212

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय में सोमवार को गुरु गोष्ठी का आयोजन सोमवार को किया गया। गुरुगोष्ठी में बीपीओ नीरज कुमार सहित बीआरसी कर्मी तथा शिक्षक उपस्थित थे। उपस्थित शिक्षकों के बीच कक्षा 1 व 2 के बच्चों को मिलने वाले पोशाक का शीघ्र वितरण करने तथा इसकी राशि खर्च करने का निर्देश दिया गया। इसके साथ साथ विद्यालय विकास अनुदान की राशि, खेलो झारखंड की राशि का उपयोग तथा खर्च के संबंध में चर्चा करते हुए तत्काल पूरा करने का निर्देश दिया गया। साथ ही कक्षा 3 से 8 तक के डीबीटी से वंचित जेनरल बच्चों की सूची उपलब्ध कराने को कहा गया। आपार मॉड्यूल, स्टूडेंट वेरिफिकेशन, स्टूडेंट इनरोलमेंट सहित कई विषय पर कार्य को पूरा करने की बात शिक्षकों से कही गई। बैठक में सीआरपी नवनीत कुमार सिन्हा, राजकुमार राजू, प्रेमचंद कुमार साव, अकाउंटेंट मोहन कुमार, गणेश कुमार आदि मौजूद थे।