न्यूज स्केल संवाददाता
इटखोरी(चतरा)। इटखोरी प्रखंड कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम जय बापू-जय भीम-जय संविधान के तहत बाबा साहब भीमराव अंबेडकर सम्मान मार्च सोमवार को प्रखंड मुख्यालय में निकाला गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड कार्यालय स्थित गांधी स्मारक से बापू के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, धार्मिक न्यास बोर्ड के चेयरमैन जयशंकर पाठक, पूर्व सांसद प्रत्याशी केएन त्रिपाठी, प्रदेश प्रवक्ता शांतनु मिश्रा, अरुण साव, जिलाध्यक्ष प्रमोद दुबे, प्रखण्ड अध्यक्ष रामाधीन यादव, प्रदेश प्रतिनिधि अनिल कुमार सिंह, प्रदेश सचिव आभा ओझा, बालगोविन्द राम बैठा, जिला नगर अध्यक्ष संतोष केसरी समेत भारी संख्या में शामिल कांग्रेसी नेताओं ने गांधी स्मारक से मध्य विद्यालय तक रैली निकालकर जय बापू, जय भीम, जय संविधान, बाबा साहब अमर रहे, महात्मा गांधी अमर रहे, सोनिया गांधी जिंदाबाद, मल्लिकार्जुन खड़गे जिंदाबाद, राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगाये। साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री इस्तीफा दो, केंद्रीय गृह मंत्री हाय हाय, अमित शाह मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।