रामजन्म भूमि मंदिर के वार्षिकोत्सव पर तीन दिवसीय यज्ञ का आयोजन

0
213

न्यूज स्केल संवाददाता
सिमरिया (चतरा)। सिमरिया प्रखंड अंतर्गत् शीला चौक काली मंदिर प्रांगण में श्री राम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या के प्राण प्रतिष्ठा के वार्षिकोत्सव को लेकर तीन दिवसीय यज्ञ का आयोजन किया गया है। यह आयोजन विश्व हिंदू परिषद, आरएसएस, बजरंग दल, धर्म जागरण और दुर्गा वाहिनी के द्वारा किया जा रहा है। सोमवार को आचार्य पवन मिश्रा की अगुवाई में स्थानीय विधायक उज्जवल कुमार दास की उपस्थिति में विशाल कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा शीला चौक से शीला बस्ती, इचाक, नावाटांड होते नदी से जल उठाकर मंदिर प्रांगण पहुंची। यज्ञ कमेटी के सदस्यों ने बताया की यह कार्यक्रम तीन दिन तक चलेगी। इसमें पूजन-आरती और हवन के अलावा अंजनी गोस्वामी द्वारा 2 दिन तक धर्म प्रवचन किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में यज्ञ कमेटी के अध्यक्ष सूरज कुशवाहा, सचिव गुरुदेव कुमार, कोषाध्यक्ष गणेश पासवान, सुजीत कुमार पांडेय सहित शीला, इचाक, आमगांवा, तलसा के ग्रामीण भरपूर सहयोग दे रहे हैं।