न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा/हंटरगंज। पुलिस और वन विभाग नशा के कारोबारियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। इसी क्रम में सोमवार को वन विभाग की टीम ने हंटरगंज प्रखंड के चकला पंचायत अंतर्गत दुवारपाल गांव के जंगल से घिरे वन भूमि पर करीब 1.5 एकड़ भूमि में लगे अवैध अफीम की खेती को मजदूरों और वन विभाग कर्मी के द्वारा नष्ट किया गया। वन क्षेत्र पदाधिकारी सूर्यभूषण कुमार के निर्देश पर नशा के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। प्रभारी वनपाल चंदन कुमार के नेतृत्व में वन कर्मी द्वारा यह कार्रवाई की गई। इस संबंध में प्रभारी वनपाल ने बताया कि अफीम से होने वाले नुकसान और कानूनी पेंच के प्रति भी ग्रामीणों को जागरूक किया गया है। जिसके फलस्वरूप पूर्व वर्ष के अपेक्षा इस वर्ष प्रखण्ड क्षेत्र के कुछ इलाकों में कम अवैध अफीम की खेती की गई। वही लोगों से अपील है कि यदि किसी के बहकावे में आकर खेती कर भी दिए हैं तो स्वयं नष्ट कर दें नहीं तो जेल जाने को तैयार रहे। इस अभियान में वनरक्षी मुकेश कुमार, सुरेश दास एवं दर्जनों मजदूर शामिल थे।