झांगुर गुट के सुप्रीमो रामदेव उरांव के दस्ते के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़, पुलिस ने एके 47 एवं सेमी ऑटोमैटिक रायफल सहित गोलियां, पीठू बैग एवं मोबाइल किया बरामद, सर्च अभियान जारी

0
396

झारखण्ड/गुमला। गुमला जिले के बिशुनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम देवरागानी जंगल में गुप्त सूचना मिलने पर गठित पुलिस टीम जिसमें जिला सैट टीम आई आर बी बटालियन 05 एवं एस एस बी 32 की टीम शामिल है द्वारा अपराधिक गुट झांगुर गुट के दस्ता को घेरने पहुंचे थे इस सर्च अभियान के दौरान रविवार की शाम वक्त अचानक झांगूर गुट के सुप्रियो रामदेव उरांव एवं दस्ता के सदस्यों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी इसके जवाब में सुरक्षा बलों द्वारा भी जवाबी कार्रवाई करने पर झांगूर गुट के सुप्रियो रामदेव उरांव एवं दस्ता जंगली इलाकों का फायदा उठाते हुए भाग निकले मौके पर पहुंची टीम ने मुठभेड़ स्थल से भारी संख्या में एके 74 एस एल चार कारतूसों सहित एक एके 47 रायफल एक सेटी ऑटोमैटिक रायफल एवं पिठु बैग, मोबाइल फोन बरामद किया गया है।

सोमवार को भी गुमला एसपी शंभू कुमार सिंह के नेतृत्व में झांगूर गुट के सुप्रियो रामदेव उरांव एवं दस्ता को लेकर छापामारी अभियान जारी रखा गया है गुमला एसपी शंभू कुमार सिंह ने कहा है कि नक्सली उग्रवादी एवं अपराधिक गतिविधियों में शामिल अपराधकर्मी मुख्यधारा में शामिल होकर अच्छा जीवनशैली जिएं उन्होंने साफ-साफ कहा है कि आत्मसर्मपण नीति का लाभ उठाएं या फिर पुलिस टीम के साथ मुठभेड़ में ढेर कर दिए जाएंगे।