सीओ के नेतृत्व में चला अतिक्रमण मुक्त अभियान, दर्जनों अतिक्रमण स्थल पर चला बुलडोजर

0
449

न्यूज स्केल संवाददाता
इटखोरी(चतरा)। इटखोरी प्रखंड मुख्यालय स्थित मुख्य चौक में अंचलाधिकारी सबिता कुमारी के नेतृत्व में अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया गया। ज्ञात हो कि अतिक्रमण से आए दिन इटखोरी चौक में सड़क जाम की समस्या से लोगों को परेशानी होती थी। कई दुर्घटनाएं भी घट चुकी है और एक की मौत भी हो चुकी है। ऐसे में लगातार शिकायत और न्यायालय के आदेश को मानते हुए बुधवार से अतिक्रमण को अंचल द्वारा हटाया जा रहा है। वैसे अतिक्रमण मुक्त होने से चौक में आज सन्नाटा पसरा रहा। इस दौरान मुख्य रूप से खराब पड़े यात्री शेड को जेसीबी (बुलडोजर) से हटाया गया। दुसरी ओर सीओ के आदेश पर दुकानदारों द्वारा स्वयं अतिक्रमण को हटाया जा रहा है। एतवार बाजार को भी अतिक्रमणमुक्त किया गया है।

इस दौरान सीओ सबिता कुमारी ने कहा कि जो भी सब्जी, फल, रेडीमेड दुकानदार है वो आज से ही एतवार बाजार में लगाना प्रारंभ करे। चौक में अस्थाई दुकान व ठेला ना लगाएं। सड़क जाम होने से दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है। इसलिए सभी व्यवसाई सहयोग करें। कर्मचारी अनुभव आनंद समेत अंचल के दर्जनों कर्मचारी मौजूद थे।