न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड (चतरा)। मयूरहंड थाना क्षेत्र के एकतारा गांव निवासी सहायक अध्यापक शैलेश सिंह के 27 वर्षीय पुत्र सुबोध कुमार सिंह की मृत्यू सड़क दुर्घटना में हो गई। प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक युवक बुधवार रात्री लगभग 11 बजे मोटरसाइकिल होंडा साईन जेएच 02 बीटी 5697 से चौपारण से अपने घर एकतारा आ रहा था। तभी सिंदूवारी मोड़ के समीप अचानक कुता दौड़ जाने से मोटरसाइकिल दुर्घटना ग्रस्त हो गया, जिसमें युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। घटना की सूचना पाकर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौपा गया। जिसके बाद एकतारा मुक्तिधाम में अग्नि संस्कार किया गया। मृतक युवक अपने पीछे माता-पिता के साथ पत्नी व एक छोटी बच्ची को छोडक गया। घर में माता-पिता के साथ पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है व गांव में मातम पसरा हुआ है।