न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत बारीसाखी पंचायत के हरिजन टोला में गुरुवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार चतरा व सचिव तरकेश्वर दास के निर्देश पर 90 दिवसीय आउटरिच कार्यक्रम के तहत विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। पीएलभी पवन कुमार व सहिया सीमा कुमारी के द्वारा उपस्थित लोगों को महिला उत्पीड़न, महिला सशक्तिकरण, घरेलु हिंसा, बाल मजदूरी, बाल विवाह व मजदूरों के अधिकार आदि की जानकारी दी गई। बताया गया कि महिला सशक्तिकरण से महिलाएं समाज में अपने अधिकारों के लिए खड़ी हो सकती है। महिला सशक्तिकरण के लिए कई तरह के प्रयास किये जाते हैं। जैसे कि योजनाएं बनाना, जागरूकता फैलाना तथा महिलाओं के अधिकारों के लिए लडाई करना। साथ ही साथ नालसा टोल फ्री नंबर 15100 के बारे में भी बताया गया।