एफपीओ संचालन हेतू बीपीएम ने की कर्मियों संग बैठक, दिए कई आवश्यक दिशा निर्देश

0
51

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड में जेएसएलपीएस के तहत संचालित बीएमएमयू ऑफिस में बीपीएम सुरेंद्र प्रजापति ने एफपीओ के बोर्ड आफ डायरेक्टर एवं मेंबर के साथ गुरुवार को बैठक की। जिसमें एफपीओ संचालन हेतु विभिन्न बींदुओं पर चर्चा की गई। सर्वप्रथम गोदाम के लिए रूम का चयन किया गया एवं 11 महीने के लिए एग्रीमेंट कर जल्द संचालन करने को लेकर बीपीएम ने सभी उपस्थित कर्मियों को निर्देश दिया। साथ ही एफपीओ में ज्यादा से ज्यादा संख्या में महिलाओं को जोड़ने की बात कही। बैठक में एफटीसी अनिल प्रजापति, सीसी सुनील पासवान, अकाउंटेड अमरजीत सिंन्हा, सीईओ अमित कुमार, डायरेक्टर प्रतिमा देवी, नीलम देवी, उषा देवी, पूजा कुमारी, कंचन कुमारी, पिंकी देवी, सरिता देवी व अंजू देवी आदि उपस्थित थे।