न्यूज स्केल संवाददाता
हंटरगंज(चतरा)। हंटरगंज प्रखंड सभागार में ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल का तीन दिवसीय ग़ैर आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन ग्राम पंचायत विकास योजना 2025-26 के अन्तर्गत किया गया। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य पंचायतों की कार्यकुशलता में सुधार लाना और ग्रामीण क्षेत्रों में विकास को गति देना है। मास्टर ट्रेनर द्वारा सबकी योजना सबका विकास विषय पर पूरी जानकारी दी गई। इस दौरान ग्राम को सशक्त बनाने के लिए गरीब मुक्त और उन्नत आजीविका गांव, स्वस्थ गांव, बाल हितैषी, जल पर्याप्त, स्वच्छ और हरित, आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचा, समाजिक रूप से सुरक्षित, सुशासन समेत नौ विषयों पर योजना चयन एवं सफल बनाने को लेकर प्रशिक्षण दिया गया। मौके पर बीपीओ बिनोद प्रसाद गुप्ता, बीपीआरओ योगेश शर्मा, बीडीओ अरुण मुंडा, ट्रेनर शंकर दांगी, मास्टर ट्रेनर योगेन्द्र यादव, पंचायत के जीपीएफटी के सदस्य, सभी पंचायत से पीएसएस व मुखिया आदि उपस्थित थे।