बाइक-साइकिल के टक्कर में दो गंभीर

0
247

न्यूज स्केल संवाददाता
हंटरगंज(चतरा)। जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत हंटरगंज-शेरघाटी बायपास पथ पर पतसुगीय स्थित पुल के समीप देर शाम अनियंत्रित बाइक और साइकिल में टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार युवक जिरहुलिया गांव निवासी कृष्णा यादव के 30 वर्षीय पुत्र कमलारा यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गया। वहीं साइकिल सवार पत्सुगिया निवासी 60 वर्षीय योगेन्द्र यादव भी मामूली रुप से घायल हो गया। राहगीरों ने आनन फानन में दोनो को हंटरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर स्थिति नाजुक देखते हुए बाइक सवार घायल युवक को गया मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। जबकी साइकिल चालक वृद्ध का ईलाज किया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक व्यक्ति साइकिल से दूध लेकर हंटरगंज की ओर आ रहा था, इसी दौरान हंटरगंज की ओर से तेज गति में आ रहे बाइक ने साइकिल में सीधे टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार सड़क पर गिरा कर गंभीर रूप से जख्मी हो गया।