न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के चतरा-हजारीबाग जिले के सिमा पर बलबल गरम कुड क्षेत्र में लगे 15 दिवसीय बलबल पशु मेले में दूसरे दिन भी भीड़ उमड़ी। ज्ञात हो कि मकर संक्राति पर हर वर्ष के भंाती इस वर्ष भी एक दिन पूर्व मंगलवार को मेले का शुभारंभ समारोहपूर्वक किया गया था। पहले दिन की तरह ही दूसरे दिन बुधवार को भी हजारों लोगों ने बलबल गरम कुड में स्नान कर माता बागेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना करने के उपरांत मेले का आनंद लिया। वहीं दुसरी ओर मेले में विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर प्रतिनियिुक्त दंडाधिकारी व पुलिस कर्मी भी मेले का भ्रमण कर जायजा लेते दिखे। उत्तरी छोटानागपुर के इस प्रसिद्ध 15 दिवसीय पशु मेले में गाय, भैंस, बैल व बकरी की भी खूब बिक्री हो रही है। साथ मेले में कपड़ा, मिठाई, झुला सहित बच्चों के मनोरंजन को लेकर विभिन्न प्रकार की दुकाने व स्टॉल लगाए गए है। मेले में समिति के सदस्य भी लोगों के सुविधा बनाए रखने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।