अज्ञात चोरों ने खड़े ट्रैक्टर से की बैटरी की चोरी

0
428

न्यूज स्केल संवाददाता
पत्थलगड़ा(चतर)। पत्थलगड़ा थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव में चोरों का आतंक जारी है। बीते रात अज्ञात चोरों ने घर के बाहर खड़े ट्रैक्टर से बैटरी की चोरी कर ली गई है। ट्रैक्टर के मालिक गोपाल दांगी पिता धनुषधारी दांगी ने बताया कि मंगलवार रात ट्रैक्टर घर के पास खड़ा किया था, बुधवार सुबह देखे तो ट्रैक्टर से बैटरी गायब है। साथ हीं बगल में खड़े दूसरे ट्रैक्टर से छेड़छाड़ किया गया, लेकिन दूसरे ट्रैक्टर से बैटरी निकालने में चोर विफल रहे। हलांकी समाचार लिखे जाने तक किसी के द्वारा थाने में चोरी से संबंधित आवेदन नहीं दिया गया था। जबकी चोरी की मौखीक सूचना पुलिस को दे दी गई है। वहीं पुलिस जांच के साथ चोरों के धर पकड़ में लग गई है।