
लोहरदगा। लोहरदगा के कुडू बस स्टैंड पर मंगलवार सुबह सरेआम गोली चली। बस स्टैंड के ठेकेदार संतु पासवान को 2 हमलावर गोली मारने आए थे। मगर गोली संतु पासवान को न लगकर दूसरे हमलावर के ही सिर पर जा लगी। गोली चलाने वाले अपराधी की पहचान कुडू थाना क्षेत्र के ही टाटी गांव निवासी इनामुल अंसारी उर्फ मंगरा के रूप में हुई है। जबकि जिसे गोली लगी है वह रांची का रहने वाला अपराधी सुभाष जायसवाल बताया जा रहा है।घटना के बाद बड़ी संख्या में आक्रोशित स्थानीय लोग जमा हो गए। बताया जा रहा है कि संतु पासवान पर पहली गोली सुभाष जायसवाल ने चलाई थी मगर गोली संतु के मोबाइल में लगी, जिसकी वजह से उसकी जान बच गई। दूसरी गोली इनामुल ने चलाई, मगर गोली उसके साथी अपराधी सुभाष जायसवाल को लग गई। गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी आरोपी सुभाष जायसवाल को रिम्स रेफर किया गया है जबकि दूसरे हमलावर को लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है। गौरतलब है कि पिछले साल फरवरी में कुंडू बाजार के ठेकेदार मंगलू पासवान की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। संतु पासवान इसी मंगलू पासवान का छोटा भाई है। मंगलू पासवान की हत्या के मामले में पकड़े गए सभी आरोपी जमानत पर बाहर हैं। पिछले कुछ समय से दिवंगत मंगलू पासवान के भाइयों और परिवार वालों को कोर्ट में गवाही नहीं देने को कहकर धमकाया जा रहा था।