
मयूरहंड(चतरा)। मयूरहंड थाना क्षेत्र के बडाकर नदी सोकी में बालू माफियाओं द्वारा भारी संख्या में अवैध बालू भण्डारण की गई थी। जिसे खनन विभाग द्वारा रविवार को जब्त कर उक्त कार्य में शामिल दस लोगों के विरुद्ध मयूरहंड थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसमें त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी अमित कुमार ने सोकी गांव के आरोपी बबूनी महतो के पुत्र गांगो महतो एवं टिको महतो के पुत्र सुभाष महतो को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। वहीं अन्य आरोपीओं की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकानो पर छापामारी अभियान चला रही है।