झारखण्ड/गुमला -शंभू कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक गुमला द्वारा अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, बसिया/थाना प्रभारी, कामडारा एवं अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में कामडारा थाना का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में थाना सिरिस्ता में संधारित होने वाले सभी पंजी/अभिलेखों एवं संचिकाओं का अवलोकन किया गया। सभी पंजी/संचिकाओं का रख-रखाव के संबंध में आवश्यक निर्देश दिया गया। सीमावर्ती थाना प्रभारियों के साथ संपर्क स्थापित कर सक्रिय अपराध कर्मियों एवं पी0एल0एफ0आई0 उग्रवादियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान तेज करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिया गया। महिलाओं से संबंधित अपराध की रोक-थाम हेतु स्कूल/काॅलेज में जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। थाना क्षेत्र के मुख्य चैक चैराहों पर सी0सी0टी0वी0 कैमरा लगवाने तथा अपराध नियंत्रण के संबंध में थाना प्रभारी को आवश्यक निर्देश दिया गया, साथ ही थाना भवन, थाना परिसर एवं पुलिस कर्मियों के रहने वाले बैरक का भी निरीक्षण किया गया। बैरक में रहने वाले पुलिस पदाधिकारी/कर्मियों को अपने आस-पास साफ सुथरा रखने का निर्देश दिया गया।
सीएमडी ने कहा कि श्रमिकों के मेहनत, समर्पण और प्रतिबद्धता से नई ऊंचाइयों को छू रहा है सीसीएल
टंडवा (चतरा)गुरुवार को सीसीएल द्वारा अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें दरभंगा हाऊस स्थित मुख्यालय में कई उत्कृष्ट कर्मियों का उत्साहवर्धन करते…