
झारखण्ड/गुमला -रांची विश्वद्यालय के तत्वाधान में 1 दिवसीय हैंडबॉल चयन प्रतियोगिता आयोजित किया गया था यही प्रतियोगिता 10 मार्च को बेड़ो के करमचंद भगत कॉलेज में रखा गया था जिसमें चयनकर्ता के रूप में रांची विश्वद्यालय के अनिल कुमार और स्पोर्ट्स अकादमी के निदेशक सह झारखंड हैंडबॉल फेडरेशन के सह सचिव सैयद जुन्नू रैन को चयनकर्ता में रखा गया था वही रेफरी के रूप में विक्रम राज राष्ट्रीय रेफरी और विकाश साहू राष्ट्रीय खिलाड़ी के देख रेख में एक दिवसीय हैंडबॉल ट्रायल खत्म हुआ वही चयन टिम के खिलाड़ी के रूप में
अनीश ( कप्तान ) नीरज ( उपकप्तान ) प्रवीण , तुषार , सद्दाम , अजय , अमरजीत , आकाश , प्रभात , सोनू , अमित , संदीप का चयन किया है वही कोच के रूप में राष्ट्रीय खिलाड़ी सह राष्ट्रीय रेफरी दीपक कुमार ( dk ) को कोच के रूप में नियुक्त किया गया है और टिम मैनेजर के रूप में संदीप उरांव को नियुक्त किया गया है । यह टिम 16 से 18 मार्च तक आयोजित कलिंगा विश्वद्यालय भुनेश्वर में भाग लेगी साथ ही रांची विश्वद्यालय का नेतृत्व करेगी ।